मीडिया और प्रोपेगेंडा भाइयों आज हम एक ऐसे मुद्दे पर बात करेंगे जो हमारी कौम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है मीडिया और उसके ज़रिए फैलाया जाने वाला प्रोपेगेंडा आज की दुनिया में इत्तेलाआत यानी इंफॉर्मेशन बहुत तेज़ी से फैलती है और अफसोस की बात यह है कि मीडिया का बड़ा हिस्सा इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ एक तरफा कहानी पेश करता है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सही हकीकत को सामने लाएं और इस्लाम की सही तस्वीर दुनिया को दिखाएं।
मीडिया का आला कैसे बना प्रोपेगेंडा
भाइयों मीडिया का काम लोगों तक सही खबर पहुंचाना है लेकिन आज इसे एक प्रोपेगेंडा टूल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ा जाता है मुसलमानों को पिछड़ा दिखाया जाता है और हमारे खिलाफ नफरत फैलाई जाती है भाइयों कुरआन हमें सच बोलने और हक को क़ायम करने की तालीम देता है।
तर्जुमा ईमान वालों अगर कोई फासिक तुम्हारे पास कोई खबर लेकर आए तो उसकी तहकीक कर लिया करो के कहीं किसी कौम को बे जाने ईज़ा न दे बैठो फिर अपने किए पर पछताते रह जाओ। सूरह अल हुजरात आयत 6
यानी बिना तहकीक के किसी भी खबर को सच मान लेना गलत है लेकिन आज की दुनिया में लोग झूठी खबरें देखकर मुसलमानों के बारे में राय बना लेते हैं।
प्रोपेगेंडा कैसे फैलाया जाता है
1 सिर्फ नेगेटिव खबरें दिखाना जब कोई एक खास तबके का शख्स कोई मामूली जुर्म करता है तो मीडिया उसे न जाने क्या क्या कहकर दिखाता है लेकिन वहीं कोई दूसरे तबके का शख्स ऐसा करता है तो उसे मानसिक रूप से बीमार कहकर बचाने की कोशिश की जाती है।
2 तस्वीरें और वीडियो के जरिए गुमराह करना सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो और झूठी खबरें फैलाई जाती हैं जिससे मुसलमानों को बुरा दिखाया जा सके।
3 इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करना मुसलमानों की सुनहरी तारीख को छिपाया जाता है और सिर्फ नेगेटिव चीजों को उजागर किया जाता है।
दुनिया की मिसालें
दुनिया में जब मुसलमानों पर जुल्म होता है तो मीडिया चुप रहता है लेकिन जब वे अपने हक की बात करते हैं तो उन्हें न जाने क्या क्या कहा जाता है और मुसलमानों के बारे में नफरत फैलाई जाती है।
मुसलमान क्या करें
1 मीडिया को एक्सपोज करें झूठी खबरों के जवाब में सच फैलाएं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और दलील के साथ जवाब दें।
2 अपना मीडिया बनाएं मुसलमानों को चाहिए कि वे अपने न्यूज चैनल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस्लाम की सही तस्वीर पेश करें।
3 तालीम और रिसर्च पर ध्यान दें मीडिया की गलत खबरों का जवाब देने के लिए हमें इल्म और तहकीक में मजबूत होना पड़ेगा।
नतीजा
भाइयों मीडिया आज की सबसे बड़ी ताकत है अगर हम इसे अपने खिलाफ इस्तेमाल होने देंगे तो हमारी पहचान और हकीकत हमेशा दबाई जाएगी लेकिन अगर हम इसे हिकमत और समझदारी से इस्तेमाल करेंगे तो दुनिया को इस्लाम की असल तालीमात दिखा सकेंगे अल्लाह हमें हक और सच के रास्ते पर चलने की तौफीक दे आमीन।
